ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की हुई मौत

चील्ह थाने के पुरजागिर के पास बृहस्पतिवार को कार के शोरूम में काम करने वाली स्कूटी सवार दो युवतियां ट्रक की चपेट में आ गईं।



पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़री थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई। दूसरी घायल है।

गंभीर रूप से घायल दोनों युवतियों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया गया। ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर पहुंचने पर डाॅक्टर ने स्कूटी पर पीछे बैठी युवती को मृत घोषित कर दिया। दूसरी युवती को जंगी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर कोतवाली के वासलीगंज निवासी कसक जायसवाल (20) कटरा कोतवाली के इमामबाड़ा बाग कुंजलगीर निवासी साजिया परवीन (24) के साथ पुरजागिर स्थित एक कार के शोरूम में ड्यूटी पर निकली थीं। प्रतिदिन की तरह शाम को शोरूम से स्कूटी से घर के लिए निकलीं। स्कूटी साजिया परवीन चला रही थीं। कसक स्कूटी पर पीछे बैठी थीं। स्कूटी शोरूम से कुछ दूर पहुंची थी कि ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से दोनों को पीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन पीएचसी पहुंचे। वहां से साजिया के परिजन उसे जंगी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। कसक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कसक दो बहनों में बड़ी थीं।

कोई टिप्पणी नहीं