कनाडा में मंदिर पर किए गए हमले की शिवसेना ने निंदा की ओर कहा कनाडा का हश्र भी एक दिन पाकिस्तान की तरह होगा : नय्यर - Smachar

Header Ads

Breaking News

कनाडा में मंदिर पर किए गए हमले की शिवसेना ने निंदा की ओर कहा कनाडा का हश्र भी एक दिन पाकिस्तान की तरह होगा : नय्यर

कनाडा में मंदिर पर किए गए हमले की शिवसेना ने निंदा की ओर कहा कनाडा का हश्र भी एक दिन पाकिस्तान की तरह होगा : नय्यर 





( बटाला : अविनाश शर्मा, राजेश कुमार बटाला )

शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के सीनियर उप प्रमुख पंजाब रमेश नय्यर  ने यहां प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कनाडा के शहर (ब्राम्पटन) में हिंदू महासभा मंदिर पर गर्मख्यालियों द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने वहां की जस्टिन टूडो की सरकार द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाने को भी गलत बताया।

नय्यर ने कहा कि कनाडा में शरेआम भारत विरोधी गतिविधियां चल रही हैं। अब वहां के हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। वहां के मंदिरों और वहां के नागरिकों के ऊपर वहां के गर्मख्याली लोगों द्वारा हमले किए जा रहे हैं, जोकि असहनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया

कि वे कनाडा सरकार के ऊपर दबाव बनाएं और भारतीय समुदाय और वहां के हिंदू मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि कनाडा में जस्टिन टूडो की सरकार इन भारत विरोधी लोगों के बलबूते पर बनी हुई है, इसलिए इन पर कार्रवाई नहीं कर रही। एक दिन कनाडा का हश्र भी पाकिस्तान जैसा होगा, जो आतंकवाद का समर्थन करता था। नय्यर ने कनाडा में भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वहां का भारतीय समाज एकजुट होकर इन भारत विरोधी लोगों को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। भारतीय समाज कनाडा के हिंदू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। 

कोई टिप्पणी नहीं