चम्बा के लोक मित्र केंद्रों के संचालकों की एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला की गई आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा के लोक मित्र केंद्रों के संचालकों की एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला की गई आयोजित

चम्बा के लोक मित्र केंद्रों के संचालकों की एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला की गई आयोजित 



( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : जिला चम्बा के लोक मित्र केंद्रों के संचालकों की एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को बचत भवन चम्बा में आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने की। इस दौरान लोक मित्र केंद्रों के संचालकों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए डिजिटल इंडिया मॉडल लोक मित्र केंद्र प्रोजेक्ट को लेकर सभी संचालकों को अवगत करवाना रहा। इस मौके पर स्टेट हैड अशोक चौहान ने विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला चम्बा की प्रत्येक पंचायत में मॉडल लोक मित्र केंद्र बनाए जाएंगे। जिसके अंतर्गत व्हीलचेयर तक की सुविधा भी दी जाएगी ताकि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही रैंप निर्माण सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने अपने संबोधन में लोक मित्र केंद्रों के संचालकों द्वारा जिले के लोगों को दी जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में लोक मित्र केंद्रों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की पहुंच लोगों तक सुनिश्चित बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग के विभिन्न प्रमाण पत्र भी लोगों को घर द्वार ही मुहैय्या करवाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोक मित्र केंद्रों के संचालकों से नियमानुसार शुल्क लेने का आग्रह भी किया। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय चम्बा की ओर से जिला प्रबंधक विकास कुमार सहित विभिन्न पंचायतों से आए लोक मित्र केंद्रों के संचालक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं