मनेई के समीप पुल पर रेलिंग से टकराया ट्रक, एक टायर लटका हवा में।
मनेई के समीप पुल पर रेलिंग से टकराया ट्रक, एक टायर लटका हवा में।
लोगों ने संकीर्ण पुल के बड़ा करने की उठाई मांग।
शाहपुर : जनक पटियाल /
32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर मनेई के समीप पुल पर सुबह सवेरे हादसा पेश पाया है। जानकारी के मुताबिक रानीताल से 32 मील की ओर एक सरिए से लदा ट्रक जा रहा था कि मनेई के समीप पुल पर सामने से एक कार आ गई पुल के संकीर्ण होने की बजह से कार को बचाने के चक्कर मे ट्रक ने पुल की रेलिंग तोड़ दी जिससे एक टायर हवा में लटक गया। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । फिलहाल पुल के बीच मे ट्रक के फंसने से जाम की स्थिति बनी हुई है केवल स्कूटी बाइक ही आवागमन कर पा रहे है बड़े वाहनों के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया है। ट्रक चालक ने बताया कि वह ऊना से सरिया लोड करके कुठेड़ में देने जा रहा था कि मनेई के समीप हादसा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त पुल काफी संकीर्ण है तथा विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसके चलते ड्राइबर जल्दबाजी से पुल की क्रॉसिंग करते है कई बार दो गाड़िया क्रॉस नहीं हो पाती और हादसों का अंदेशा बना रहता है। उंन्होने सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग उठाई है कि इस पुल को बड़ा किया जाए ताकि दो गाड़ियां क्रॉस कर सके।तथा फिलहाल के लिए कोई चेतावनी बोर्ड का स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं।
मनेई के समीप पुल पर रेलिंग से टकराया ट्रक, एक टायर लटका हवा में।
लोगों ने संकीर्ण पुल के बड़ा करने की उठाई मांग।
32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर मनेई के समीप पुल पर सुबह सवेरे हादसा पेश पाया है। जानकारी के मुताबिक रानीताल से 32 मील की ओर एक सरिए से लदा ट्रक जा रहा था कि मनेई के समीप पुल पर सामने से एक कार आ गई पुल के संकीर्ण होने की बजह से कार को बचाने के चक्कर मे ट्रक ने पुल की रेलिंग तोड़ दी जिससे एक टायर हवा में लटक गया। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । फिलहाल पुल के बीच मे ट्रक के फंसने से जाम की स्थिति बनी हुई है केवल स्कूटी बाइक ही आवागमन कर पा रहे है बड़े वाहनों के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया है। ट्रक चालक ने बताया कि वह ऊना से सरिया लोड करके कुठेड़ में देने जा रहा था कि मनेई के समीप हादसा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त पुल काफी संकीर्ण है तथा विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसके चलते ड्राइबर जल्दबाजी से पुल की क्रॉसिंग करते है कई बार दो गाड़िया क्रॉस नहीं हो पाती और हादसों का अंदेशा बना रहता है। उंन्होने सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग उठाई है कि इस पुल को बड़ा किया जाए ताकि दो गाड़ियां क्रॉस कर सके।तथा फिलहाल के लिए कोई चेतावनी बोर्ड का स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं