विद्युत पेंशनर्ज फोरम जवाली यूनिट की बैठक लब में यूनिट प्रधान राम लुभाया की अध्यक्षता में हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

विद्युत पेंशनर्ज फोरम जवाली यूनिट की बैठक लब में यूनिट प्रधान राम लुभाया की अध्यक्षता में हुई संपन्न

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्ज फोरम जवाली यूनिट की बैठक  लब में यूनिट प्रधान राम लुभाया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।



( जवाली : अमित गुलेरिया )

जवाली : कर्मचारी यूनियन के पूर्व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रिटायरी फोरम  के सदस्य पवन मोहल और जिला कांगड़ा से फोरम के सलाहकार देवराज रनोत ने प्रदेश सरकार से मांग की कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए तथा समाप्त किए गए अभियंताओं के 51 पदों को अभिलंब बहाल किया जाए। उन्होंने 81आउटसोर्स ड्राइवरों को पुनः कार्य पर रखने को जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन पदों को बहाल न किया तो सरकार व विद्युत प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड की सर्विस कमेटी द्वारा अप्रूव किए गए 1030 टी-मेट के पदों को अतिशीघ्र भरा जाए। छठा वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप संशोधित वेतन और पेंशन की बकाया राशि प्रदान की जाए। रिटायर कर्मचारियों के लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी जैसे सभी वित्तीय लाभों की बकाया राशि का भुगतान किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं