टायरमैन की दुकान में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

टायरमैन की दुकान में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

चम्बा : जिला मुख्यालय चम्बा के साथ लगते भट्ठी नाला में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टायरमैन की दुकान में अचानक आग लग गई।




( चम्बा : जितेद्र खन्ना )

गनीमत यह रही कि अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो सकती थी। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार भट्ठी नाला में रविवार देर शाम एक टायरमैन की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। साथ ही अपने स्तर पर भी आग बुझाने का कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी चम्बा राजेश ठाकुर ने बताया कि आगजनी की इस घटना में करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। समय पर आग को नियंत्रित न किया जाता तो आसपास की दुकानें भी जलकर राख हो सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं