निर्धारित पैमानों पर की जाएगी होम स्टे व होटलों की स्वच्छ्ता ग्रीन लीफ रेटिंग : मनीश चौधरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

निर्धारित पैमानों पर की जाएगी होम स्टे व होटलों की स्वच्छ्ता ग्रीन लीफ रेटिंग : मनीश चौधरी

निर्धारित पैमानों पर की जाएगी होम स्टे व होटलों की स्वच्छ्ता ग्रीन लीफ रेटिंग : मनीश चौधरी

200 अंकों के मूल्यांकन आधार पर लीफ - एक, लीफ - तीन व लीफ - पांच स्तर पर होगी रेटिंग 



जोगिंदर नगर : एस डी एम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी की अध्यक्षता में होम स्टे व होटलों की स्वच्छ्ता ग्रीन लीफ रेटिंग के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रीन लीफ रेटिंग निर्धारित मानकों के आधार पर की जाएगी। जिसमें पहला मानक ठोस आपशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट), दूसरा मलयुक्त गाद प्रबंधन (फीजल स्लज मैनेजमेंट) तथा तीसरा दूषित जल प्रबंधन (ग्रे वॉटर मैनेजमेंट) रहेगा। ठोस आपशिष्ट प्रबंधन तथा मलयुक्त गाद प्रबंधन के लिए अधिकतम 80-80 की ग्रे जल प्रबंधन को अधिकतम 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में कुल 200 अंकों के आधार पर पर्यटन इकाइयों का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तय मानकों के आधार पर यदि  किसी होम स्टे या होटल के अंक 100 से 130 के बीच में रहेंगे तो उस संस्थान को ग्रीन लीफ - एक की रेटिंग मिलेगी। इसी तरह 130 से 180 अंक प्राप्त करने वालों को ग्रीन लीफ - तीन तथा 180 से अधिक अंक प्राप्त करने वाली पर्यटन इकाइयों को ग्रीन लीफ पांच की रेटिंग प्राप्त होगी। मूल्यांकन के उपरांत अंकों के आधार पर रेटिंग प्राप्त करने वाली पर्यटन इकाइयों को उपायुक्त मंडी की ओर से स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिस संबंध पर्यटन इकाइयां अपने परिसर में प्रमुखता से प्रदर्शित कर सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं