शिवनगर महाविद्यालय में आई. टी. लैब का निरीक्षण
शिवनगर महाविद्यालय में आई. टी. लैब का निरीक्षण
आज दिनांक 18/11/2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में नयी स्थापित कंप्यूटर लैब का निरीक्षण हुआ। निरीक्षक के रूप में कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर के आई. टी. के सहायक प्राध्यापक प्रो. विवेक चौधरी आए जिनका स्वागत महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रो. विवेक चौधरी ने आई. टी. लैब और कंप्यूटर का निरीक्षण किया और सबकुछ उचित पाया। उन्होंने कंप्यूटर को अप-टू-डेट पाया और वाणिज्य विभाग की सराहना की। जिसके बाद उन्होंने महाविद्यालय को आई. टी. लैब का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह भी उपस्थित रहीं जिनको प्रो. विवेक चौधरी ने यह कहते हुए बधाई दी कि उन्होंने आई. टी. लैब स्थापित करके सूचना-प्रोद्योगिकी के इस युग में छात्र हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
कोई टिप्पणी नहीं