राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आई. टी. लैब की स्थापना की गयी
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आई. टी. लैब की स्थापना की गयी
काँगड़ा : आज 14 नवम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आई. टी. लैब की स्थापना की गयी। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह का स्वागत वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। डॉ. संगीता सिंह ने लैब का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलन के साथ किया जिसके बाद प्राचार्या महोदया ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग में प्रोद्योगिकी का महत्त्व बताते हुए शिक्षा में इसे महत्वपूर्ण माना। वाणिज्य विभाग ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर संचालन का अभ्यास भी कराया। इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. उज्ज्वल सिंह, डॉ. नितिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय व महाविद्यालय के छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं