अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई , JCB मशीन सहित 11 वाहन पकड़े
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई , JCB मशीन सहित 11 वाहन पकड़े
( इंदौरा- ब्यूरो रिपोर्ट )
इंदौरा पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। रातभर चली इस कार्रवाई में अवैध खनन में सम्मिलित एक जेसीबी मशीन व 10 ट्रैक्टर सहित कुल 11 वाहन पकड़े गए हैं। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ इंदौर संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी इंदौर आशीष पठानिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी । इस दौरान उलैहड़ियां ,मंड ,इंदौर बा सनौर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई गई । कार्रवाई के दौरान 10 ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया । जेसीबी को तो मौके पर ही जब्त कर लिया गया जबकि ट्रैक्टर चालक को एम फार्म दिखाने के लिए कहा गया लेकिन एक ही चालक के पास एम फार्म पाया गया । जिसे मौके पर छोड़ दिया गया, वहीं क्रशर उद्योग से खंणित माल ले जाने वाले बिना एक्स फार्म के 5 ट्रैक्टर चालकों को 5-5 हजार प्रति ट्रैक्टर की दर से कुल 25 हजार नगद जुर्माना वसूल किया गया । इसके अतिरिक्त बिना एम फॉर्म के कच्चा माल ले जा रहे 4 ट्रैक्टर को जब्त कर कोर्ट में भेज दिया गाया ।
एसडीपीओ ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी अशोक रत्न के निर्देशानुसार अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं