पलौहड़ा में NSS शिविर के चौथे दिन वालंटियर्स ने स्कूल परिसर सहित आसपास साफ-सफाई की - Smachar

Header Ads

Breaking News

पलौहड़ा में NSS शिविर के चौथे दिन वालंटियर्स ने स्कूल परिसर सहित आसपास साफ-सफाई की

पलौहड़ा में NSS शिविर के चौथे दिन वालंटियर्स ने स्कूल परिसर सहित आसपास साफ-सफाई की


जवाली: श्रमदान करने उपरांत वालंटियर्स सामूहिक चित्र में

जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन वालंटियर्स ने स्कूल परिसर सहित आसपास साफ-सफाई की। वालंटियर्स ने सुबह उठकर योगा किया, तदोपरांत श्रम दान में जुट गए। वालंटियर्स ने हाथ में दराटी लेकर स्कूल परिसर के साथ उगी घास को काटा तथा कूड़े-कर्कट को एक जगह एकत्रित करके आग के हवाले किया। सेवानिवृत मुख्याध्यापक चमन धीमान ने वालंटियर्स को अनुशासन बारे अवगत करवाया। स्कूल प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने भी वालंटियर्स के कार्य को देखा तथा वालंटियर्स की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम कैंप में रहकर श्रमदान करते हैं, इसी तरह आगे भी श्रमदान में जुटे रहना है। वालंटियर्स को फल वितरित किए गए। प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने वालंटियर्स को चिल्ड्रन दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रमन कुमार, पूनम, बबिता, प्रवीण बाला, दलजीत सिंह, शशि कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं