एक वर्ष अवधी बीत जाने पर भी मुख्यमंत्री के ज्वाली विधानसभा दौरे पर की गई घोषणाओं का धरातल पर नहीं दिखा आजतक कोई असर : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक वर्ष अवधी बीत जाने पर भी मुख्यमंत्री के ज्वाली विधानसभा दौरे पर की गई घोषणाओं का धरातल पर नहीं दिखा आजतक कोई असर : राणा

लगभग एक वर्ष अवधी बीत जाने पर भी मुख्यमंत्री के ज्वाली विधानसभा दौरे पर की गई घोषणाओं का धरातल पर नहीं दिखा आजतक कोई असर : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

 पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रैस बार्ता में कहा कि जनवरी माह में मुख्यमंत्री सूखू द्वारा विधानसभा जबाली दौर पर जबाली विधानसभा के विधायक एवं हिमाचल सरकार में काबीना मंत्री चौधरी चंद्र कुमार द्वारा जनहित में सौंपे गए मांग पत्र में रखी गई मांगों को जिस में कोटला बैल्ट की पुलिस चौकी को पुलिस थाना का दर्जा दिया जाना भी प्रमुख मांग थी आजतक लगभग एक वर्ष का समय बीत जाने पर धरातल पर कोई प्रगति नहीं होने से जबाली विधानसभा की जनता का रोष विशेषकर मुख्यमंत्री के प्रति बढ़ने लगा है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सूखू जी हर विधानसभा में अपने दौरे के दौरान जिन भी घोषणाओं को करते उन्हें धरातल पर उतारने केलिए तत्परता दिखाते हुए कैबिनेट से अनुमोदित करवा कर बजट का भी प्रावधान कर देते हैं लेकिन जबाली विधानसभा दौरे के दौरान की गई मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणाओं का धरातल पर असर होना तो दूर की बात है अभी तक किसी घोषणा को अमलीजामा पहनाने केलिए कैबिनेट में आजतक चर्चा तक नहीं हुई है। राणा ने मुख्यमंत्री को दौरे के दौरान पुलिस चौकी कोटला को पुलिस थाना का दर्जा देने की घोषणा की याद दिलाते हुए पुलिस चौकी कोटला को पुलिस थाना का दर्जा देने की मांग करते हुए इसे अभिलंब पूरा करने का अनुरोध किया है ताकि आम जनता के बीच मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं के प्रति आस्था और विश्वास बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं