मनाली स्थित लाहौल पोटैटो सोसाइटी का होटल नीलामी की कगार पर
मनाली स्थित लाहौल पोटैटो सोसाइटी का होटल नीलामी की कगार पर
किसानों की चिंता बढ़ी
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली के रगड़ी में लाहौल पोटैटो समिति का 32 कमरों वाला आलीशान होटल अब नीलामी की कगार पर आ गया है क्योंकि कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक ने ऋण अदा न करने पर इस होटल को ई टेंडर से नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है इस होटल के नीलाम होने से हजारों जनजातीय किसानों की चिंता और बढ़ गई है क्योंकि यह होटल उनकी आय का बड़ा स्रोत हैl इस होटल में लाहौल के किसानों के सदस्यों का पैसा लगा हुआ है l पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर लोन माफ करने की मांग उठाई है उन्होंने कहा कि जब सरकार कांगड़ा के होटल का 25 करोड़ का ऋण माफ कर सकती है तो किसानों की मेहनत से बना यह होटल क्यों नहीं बचाया जा सकता रवि ठाकुर ने लाहौल पोटैटो प्रबंधन द्वारा संपत्ति बेचने के मामले की भी निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है


कोई टिप्पणी नहीं