गणित विभाग में “गणित के अनुप्रयोग” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

गणित विभाग में “गणित के अनुप्रयोग” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

 गणित विभाग में “गणित के अनुप्रयोग” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के गणित विभाग द्वारा “गणित के अनुप्रयोग” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की सहायक आचार्य डॉ. मेहक महाजन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणित के विभिन्न अनुप्रयोगों तथा दैनिक जीवन में इसके उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि गणित केवल एक शैक्षणिक विषय न होकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र—विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यापार, संचार और निर्णय-निर्माण—में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस व्याख्यान में गणित विभाग के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय में गहरी रुचि दिखाई। विद्यार्थियों ने डॉ. मेहक से कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने सहज और प्रेरणादायक ढंग से उत्तर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गणित विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सोहन कुमार ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलजीत सिंह तथा मुख्य अतिथि डॉ. मेहक महाजन का स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ. सोहन ने बताया कि डॉ. मेहक महाजन इस कॉलेज की पूर्व छात्रा (एलुमनी) हैं, और उनका इस स्तर तक पहुँचना वर्तमान विद्यार्थियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित जैसे विषय में निपुणता विद्यार्थियों में तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे अतिथि व्याख्यान विद्यार्थियों को विषय की व्यावहारिक उपयोगिता से जोड़ते हैं और उन्हें उच्च शिक्षा तथा अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का समापन गणित विभाग के सहायक आचार्य सुरजीत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन सफल और ज्ञानवर्धक रहा। इस उपलक्ष्य पर भौतिकी विभाग के सहायक आचार्य प्रोफेसर अलका, प्रोफेसर शशि तथा रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं