डमटाल में मिले गौ वंश के शव के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार मामले की जांच डमटाल थाना प्रभारी विशाल ठाकुर कर रहे हैं
डमटाल में मिले गौ वंश के शव के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार मामले की जांच डमटाल थाना प्रभारी विशाल ठाकुर कर रहे हैं
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के ऐताहसिक ठाकुर राम गोपाल मंदिर की गौशाला से लगभग 2 कि मी की दूरी पर जंगली क्षेत्र मे किसी राहगीर ने जब स्थानीय लोगों को गौ वंशों के शव पड़े देखने की सूचना दी तव क्षेत्र में यह मामला सियासी रंग पकड़ने लगाl मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत इंदौरा प्रशासन को दी l सूचना मिलते ही एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गये। मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले की जांच की मांग इंदौरा प्रशासन से कीl बताया जाता है कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर डमटाल मे ठाकुर रामगोपाल मंदिर क्षेत्र में एक गौशाला काफी समय से जनहित मे काम कर रही हैl वहीं इसी मामले को कुछ सियासीदलों के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन के सामने सियासी रंग देने की कवायद की गईं l ऐसे सियासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को एक सोची समझी साजिश बताते हुए इस मामले गौशाला प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है l मोके पर मौजूद ऐसे सियासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मामले मे मौके पर पहुंचे एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर ने एसएससी संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l इंदौरा एसडीएम के आदेश के बाद डमटाल पुलिस थाने यह मामला एफ आई आर135/25 धारा 271बी एन एस व 11 एनिमल कुरता के तहत तो दोअज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के वाद जांच आरम्भ कर दी है। इंदौरा प्रशासन ने बताया कि मृत गौ बंश के शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया है l मामले की छानबीन डमटाल थाना पुलिस प्रभारी विशाल राठौर कर रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी l इंदौर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का यह कहना है कि पंजाब सीमा से सटा हिमाचल प्रदेश का इंदौरा उपमंडल के डमटाल क्षेत्र में अभी तक ऐसी कोई तथ्य सामने नहीं आया जिसमें गोवंश की हत्या की गई हो l उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वह भाईचारे को कायम रखें और गलत अफवाह पर ध्यान ना दें पुलिस अपना काम कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे वह रखे जाएंगे अपराधियों को पकड़ा जाएगा l पुलिस की रिपोर्ट में और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की हकीकत क्या है ? इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर का कहना है कि यह मामला डमटाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच के बाद प्रथम चरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया हैl मामले की छानबीन जारी हैl उन्होंने ऐसे सियासी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जब तक तथ्य सामने नहीं आते तब तक क्षेत्र मे शांति का माहौल बनाए रखें l


कोई टिप्पणी नहीं