राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित
रिवालसर : अजय सूर्या /
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर के निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मतदान जागरूकता अभियान (SVEEP) के अंतर्गत “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर एक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा पर विभिन्न दृष्टिकोणों को साझा करना रहा।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा इस व्यवस्था के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक प्रभावों पर गहन चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.सी. कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऐसे आयोजनों को युवाओं के लोकतंत्र की जड़ों को समझने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देने वाला बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. सूरज मणि ठाकुर ने किया, जबकि प्रो. रमणीक शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं