पांव फिसलने से जोगनी वॉटरफॉल में जा गिरा युवक
पांव फिसलने से जोगनी वॉटरफॉल में जा गिरा युवक
एडवेंचर टूअर ऑपरेटर की रेस्क्यू टीम ने गौतम युवक मंडल गोशाल के सदस्यों ने किया रेस्क्यू
मनाली : ओम बौद्ध /
पांव फिसलने के चलते मंडी जिला के राहला का युवक हरीश जोगनी वॉटरफॉल में जा गिरा। खाई में गिरने से युवक के शरीर में गंभीर चोटे आई है। युवक ने खाई में गिरने की जानकारी अपने गोशाल गांव के दोस्त को दी। दोस्त ने एडवेंचर टूअर ऑपरेटर से संपर्क किया। एडवेंचर टूअर ऑपरेटर की
रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने गौतम युवक मंडल गोशाल के सदस्यों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एडवेंचर टूअर ऑपरेटर की टीम के अनुभवी सदस्यों ने घायल को बाहर निकाला। उन्होंने उसका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल मनाली पहुंचाया। एडवेंचर टूअर ऑपरेटर कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम के सदस्य जोगिंद्र ने बताया कि युवक को गंभीर चोटे आई थी। उन्होंने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।


कोई टिप्पणी नहीं