मनाली मैराथन में दौड़ेंगे देश-विदेश के 600 धावक - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली मैराथन में दौड़ेंगे देश-विदेश के 600 धावक

 मनाली मैराथन में दौड़ेंगे देश-विदेश के 600 धावक

26 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे होगा फ्लैग-ऑफ, विधायक देंगे हरी झंडी


 मनाली : ओम बौद्ध /

पर्यटन नगरी मनाली में तीसरी मैराथन 26 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है। इसमें देश-विदेश के लगभग 600 धावक भाग लेंगे और मनाली व गुलाबा 

की बर्फीली वादियों में अपना दम दिखाएंगे। इस मैराथन का आयोजन पांच कैटेगरी में किया जा रहा है। एक किलोमीटर की दौड़ छोटे बच्चों को होगी। पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर, हाफ मैराथन (21किलोमीटर), फुल मैराथन (42किलोमीटर) होगी। फुल मैराथन मनाली से शुरू होगी और गुलाबा तक जाएगी। गुलाबा से वापस मनाली खत्म होगी। 

मनाली मैराथन के मुख्य आयोजक प्रवीण सूद ने बताया कि मैराथन का मकसद क्लीन मनाली ग्रीन मनाली व पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देना है। इसी तरह टूरिस्ट को यह बताना भी मकसद है कि मनाली अब आपदा से निकलकर पर्यटन के लिए सुरक्षित है। प्रवीण सूद ने बताया कि मैराथन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को पंजीकरण शुल्क में 30 से 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अब तक लगभग 450 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को सभी प्रतिभागियों को दौड़ के नियम और रूट के बारे में जानकारी दी जाएगी, जबकि 26 अक्टूबर की सुबह 6:30 बजे मनाली मैराथन का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। प्रवीण सूद ने कहा- छोटे बच्चों के लिए होने वाली एक किमी की दौड़ में बच्चों के साथ उनके अभिभावक और सीनियर सिटिजन दौड़ेंगे। यही सबसे बड़ा आकर्षण होता है जिसमें छोटे से छोटे बच्चे से लेकर किसी भी बड़ी उम्र के लोग मनाली की ठंड में सुबह साढ़े छह बजे सड़कों पर दौड़ेंगे। इस मैराथन का आयोजन हिमालयन एक्सट्रीम के बैनर तले तीसरी बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड सहित जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन की सारी तैयारी कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं