नहीं बहाल हुई रिवालसर–रामपुर बस सेवा, लोगों में रोष
नहीं बहाल हुई रिवालसर–रामपुर बस सेवा, लोगों में रोष
रिवालसर : अजय सूर्या /
रिवालसर से रामपुर रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा पिछले करीब तीन महीनों से ठप पड़ी है। यह बस पिछले 20 वर्षों से लगातार इस रूट पर चलती आ रही थी, लेकिन अब इसके न चलने से ऊपरी क्षेत्र में तैनात कर्मचारी वर्ग, श्रद्धालुओं और निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम में ऊपरी क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का रिवालसर आना-जाना बढ़ जाता है, ऐसे में बस सेवा बंद रहने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
गौरतलब है कि “आपका फैसला” समाचार पत्र ने 14 अक्टूबर को इस विषय पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर ने एक सप्ताह में बस सेवा बहाल करने का भरोसा दिया था। हालांकि, दस दिन बीत जाने के बाद भी बस रिवालसर नहीं पहुंची है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
लोग अब इस विषय को लेकर अगली रणनीति बनाने की तैयारी में हैं। इस संबंध में “आपका फैसला” ने दोबारा क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि, “मेरे पास फिलहाल स्टाफ की कमी है, जिसके लिए मैंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। आज फिर मैं डीएम साहब से इस विषय पर चर्चा करूंगा और जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।”
स्थानीय लोगों ने सरकार व निगम प्रबंधन से जल्द बस सेवा बहाल करने की मांग की है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं