टुटवां में पौंग डैम क़ी लहरों से खोखला हुआ रास्ता, - Smachar

Header Ads

Breaking News

टुटवां में पौंग डैम क़ी लहरों से खोखला हुआ रास्ता,

 टुटवां में पौंग डैम क़ी लहरों से खोखला हुआ रास्ता,

15 परिवारों के घर तक नहीं पहुंच रही गाड़ियाँ 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

 उपमंडल फतेहपुर क़ी पंचायत मनोह सिहाल के टुटवां में पौंग डैम क़ी लहरों से रास्ता खोखला हो चुका है जिस कारण पक्का रास्ता होने के बाबजूद भी 15 परिवारों के घरो तक गाड़िया नहीं पहुंच पा रही हैं.

इसी विषय पर बुधवार को स्थानीय निवासी राज कुमार ने बताया तत्कालीन बिधायक स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया ने उनके गाँव को पक्के रास्ते क़ी सुबिधा दिलवाई थी.

बताया इस बार क़ी बरसात में पौंग डैम से उठी लहरों कारण उनके गाँव को जाने बाले पक्के रास्ते के नीचे से मिट्टी ही बह गईं जिस कारण करीब 50 मीटर पक्का रास्ता नीचे से खोखला हो गया..

जिस कारण उनके गाँव में कोई भी गाड़ी नहीं पहुंच सकती बताया बिमारी या अन्य आपातकालीन स्थिति में उनके गाँव के बच्चों क्या बुजुर्गो को भी पैदल ही गुजरना पड़ रहा है.

बताया इसके बारे में पंचायत को लिखित अबगत करवाया गया है लेकिन कोई राहत नहीं मिली.

वहीं जल्द ही लोकनिर्माण बिभाग को भी अबगत करवाया जाएगा.

उन्होने सबंधित बिभाग व सरकार से अपील क़ी है कि उनके रास्ते का मुयायना कर उसे सुरक्षित बनाया जाए.

इस मौक़े पर डॉक्टर भूरी सिंह, परविंद्र सिंह, प्यार सिंह, हरवंस सिंह, गोरख सिंह,योगेश, बिमला देवी, सोमा देवी, सपना, मोनिका, कंचन बाला, सलोचना, सोनिया शारदा सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं