नगर परिषद के वार्ड 2 में श्री कृष्ण बलराम के मंदिर में गोवर्धन जब का आयोजन किया गया
नगर परिषद के वार्ड 2 में श्री कृष्ण बलराम के मंदिर में गोवर्धन जब का आयोजन किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर के ऐतिहासिक श्री कृष्ण बलराम मंदिर में आज गोवर्धन पूजा पर एक यज्ञ का आयोजन हर साल की तरह आज गोवर्धन पूजा पर किया गयाl इस अवसर पर काफी लोगों ने गोवर्धन की पूजा में भाग लिया और यज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर नगर परिषद वार्ड नंबर 2 की नगर पार्षद रजनी महाजन भी उपस्थित रही l इस यज्ञ के आयोजन में शहर के सभी लोग भाग लेते हैं और सबसे बड़ा योगदान वार्ड नंबर 2 के लोगों का हैl काफी समय से यह यज्ञ इस मंदिर में आयोजित किया जाता है l प्रदेश में यह पहला ऐतिहासिक मंदिर है जहां कृष्ण बलराम की मूर्ति स्थापित है और सभी देवी देवता यहां पर मौजूद है l इस मंदिर को आधुनिक रूप देने में शहर के सभी लोगों का योगदान हैl इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक सतपाल शर्मा सेवानिवृत शिक्षक का कहना है कि इस यज्ञ के आयोजन में सभी लोगों की भागीदारी होती है जिनके प्रयास से यज्ञ सफल l उन्होंने बताया गोवर्धन पूजा का पर इसलिए मनाया जाता है भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ा था और अपने भक्तों की रक्षा की थी बारिश करके l गोवर्धन पूजा का तात्पर्य यही है भगवान और भक्ति का मिलन आप जिस श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा करेंगे भगवान भी आपका उतना ही सहयोग करेंगे l
कोई टिप्पणी नहीं