नूरपुर हलके की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा जिससे लोगों को अच्छी सड़क सुविधा मिले।
नूरपुर हलके की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा जिससे लोगों को अच्छी सड़क सुविधा मिले।
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने आज एक भेंट वार्ता मे बताया कि नूरपुर हलके की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में जनहित मे खुद प्रयासरत हैl इसके तहत पिछले कई वर्षों से खराब पड़ी पक्का टियाला से बरंडा सड़क पर तारकोल डालने का कार्य शुरू करवा दिया गया है नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा l इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और लोग इस सड़क मार्ग से सुगमता से सफर कर सकते है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नूरपुर हलके के अन्य सड़कों को भी बेहतर बनाने का कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने इस मामले में हिमाचल सरकार का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने सड़कों के दोनों धार के लिए सरकारी राशि मंजूर की हैl उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास के काम में राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि विधायक सरकार का ही प्रतिनिधि होता है और जो भी कार्यों की मंजूरी विधायक द्वारा की जाती है उसको मंजूर करने में सरकार का काफी योगदान रहता है उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुखू व हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य का भी आभार प्रकट किया है जिन्होंने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के जीणोद्धार के लिए यह राशि जनहित मे मंजूर करके धरातल पर बरण्डा से पक्का टियाला तक इस सड़क का कार्य जनित ने पूरा किया है l उन्होंने इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग नूरपुर के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया है जिन्होंने सरकार के आदेशों को धरातल पर उतारा है l उधर इस मामले में हिमाचल प्रदेश वन मंडल निगम के निदेशक योगेश महाजन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य का आभार जताते हुए कहा कि सरकार के काफी प्रयासों से आपदा के समय जिन सड़कों की हालत खस्ता हो गई थी उसको ठीक करने का कार्य आरंभ हुआ है वह काबिले गौर प्रशंसनीय हैं l उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही इस बारे मे घोषणा कर दी थी कि बरसात के बाद प्रदेश की सड़कों की हालत में सुधार लाया जाएगाl नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में बरण्डा से पक्का टियाला तक की सड़क का जीर्णोद्धार सरकार के द्वारा मंजूर राशि से किया गया है और शेष सड़कों का भी जीर्णोद्धार जनहित मे किया जाएगाl उधर इस मामले में लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मंजूर राशि के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का कार्य जनहित मे सुधर जा रहा है


कोई टिप्पणी नहीं