जल भंडारण होटल मालिकों के लिए गले का फांस बनी अग्निशमन विभाग की एनओसी : रोशन ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

जल भंडारण होटल मालिकों के लिए गले का फांस बनी अग्निशमन विभाग की एनओसी : रोशन ठाकुर

 जल भंडारण होटल मालिकों के लिए गले का फांस बनी अग्निशमन विभाग की एनओसी : रोशन ठाकुर 

कहा, धारा 118 लगा कर हिमाचल को बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेचने की साजिश


 मनाली : ओम बौद्ध /

होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के फरमान पर्यटन व्यवसाय पर भारी पड़ने लगे है। उन्होंने कहा कि सरकार का अगर यही रवैया रहा तो मनाली के कई छोटे होटल बंद हो जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन विभाग की औपचारिकताएं पूरी करना छोटे होटल व्यवसायियों के बस में नहीं है। अग्निशमन यंत्र स्थापित करने के लिए डेढ़ लाख लीटर पानी का भंडारण तल पर तथा 20 हजार लीटर भवन के ऊपरी मंजिल पर स्थापित करना होगा। तल पर डेढ़ लाख लीटर जल भंडारण के लिए पांच हजार लीटर के तीस टैंक तथा छत पर तीन टैंक स्थापित करने पड़ेंगे। यह पानी स्टोरेज ही रखना होगा। 

उन्होंने कहा कि नए बन रहे होटलों के लिए यह फरमान कुछ हद तक ठीक है लेकिन पुराने छोटे होटलों के लिए यह मुसीबत बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से सोचे और छोटे होटलों को अग्निशमन विभाग के एनओसी पर पूरी तरह छूट दे।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर प्रदेश सरकार धारा 118 के सरलीकर्ण की बात कर रही है जो कि पूरी तरह से न्याय संगत नहीं है। धारा 118 में छूट देकर सरकार हिमाचल को धना सेठों के हाथों बेचने की साजिश कर रही है। इससे प्रदेश के लोगों को नुकसान होगा जबकि बाहरी उद्योगपतियों का प्रदेश में कब्जा हो जाएगा। 

रोशन ठाकुर ने एनएचएआई के कार्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी एनएचएआई वोल्वो स्टैंड से भूतनाथ मंदिर तक हाइवे तैयार नहीं कर पाया है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को चेताया कि अगर सड़क जल्द तैयार नहीं की तो पर्यटन कारोबारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं