ऐतिहासिक गांव नग्गर के राॅरिक आर्ट गैलरी में मनाया गया निकोलस रोरीक के छोटे बेटे की 121 वीं जन्म शताब्दी - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऐतिहासिक गांव नग्गर के राॅरिक आर्ट गैलरी में मनाया गया निकोलस रोरीक के छोटे बेटे की 121 वीं जन्म शताब्दी

 ऐतिहासिक गांव नग्गर के राॅरिक आर्ट गैलरी में मनाया गया निकोलस रोरीक के छोटे बेटे की 121 वीं जन्म शताब्दी 

कुल्लू और रशिया के कलाकारों ने लिया भाग 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के ऐतिहासिक गाँव नग्गर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में आज वीरवार को रूस के महान कलाकार पुराविद् निकोलस रौरिक के छोटे बेटे की 121वीं जन्म शताब्दी हर्षौल्लास के साथ मनाई गई।इस दौरान जिला कुल्लू के स्कूली बच्चों और रशिया के कलाकारों द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि वलादिमीर ओकोलोटिन और परभिन्दर लाल रहे। आई0सी0आर0 मास्को की ओर से तमारा मरज विषेश अतिथि मौजूद रहे। नग्गर के अंतर्राष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारम्भ रौरिक आर्ट गैलरी के प्रांगण में कृष्ण मन्दिर ठावा के पुजारी जयदेव आचार्य द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। आई0सी0आर0 मास्को की ओर से तमारा मरज विशेष अतिथि रहे। इस दौरान ध्वजारोहण भी किया गया। जिसमें भारत के ध्वज को सुरेश कुमार नड्डा और रशिया के ध्वज को वलादिमीर ओकोलोटिन और बैनर ऑफ पीस के ध्वज को रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना और तमारा मरज ने फहराया। इस दौरान इसके बाद प्रदर्शनी कक्ष में चित्रकार अतुल भारद्वाज की फोटो प्रदर्शनी और सेमिनार हॉल में राशियन चित्रकार एलीना याकोवलोवा की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यातिथि वलादिमीर ओकोलोटिन और परभिन्दर लाल ने किया। प्रदर्शनी कक्ष में नग्गर की धरोहरों और नग्गर में प्राकृतिक नजारों के दृश्य प्रमुख रहे। सेमिनार हॉल में राशियन चित्रकार ने बैंगलोर स्थित ततागुणी रौरिक एस्टेट की ऐतिहासिक इमारतों और वहां के प्राकृतिक नजारों को अपनी चित्रकला के माध्यम से चित्रों द्वारा दिखाया। इस दौरान राशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से दो देशों के सम्बन्ध मजबूत होते हैं और दो देशों की संस्कृतियों का आदान-प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि रूस के महान कलाकार पुराविद् निकोलस रौरिक के छोटे बेटे स्वेतोस्लोव रोरिक की 121वीं वर्षगाँठ एवं रोरिक पैक्ट वैनर ऑफ़ पीस कि 90 वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर इसका आयोजन किया गया है. जिसमें जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों सहित रशिया के अंतर्राष्ट्रीय सेंटर ऑफ़ रोरिक मोस्को के सदस्यों ने शिरकत की और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए वहीं इस दौरान इस कार्यक्रम में बाहर से आए पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं