उपमंडलाधिकारी रमण कुमार ने किया एनएचएआई के कार्य का निरीक्षण
उपमंडलाधिकारी रमण कुमार ने किया एनएचएआई के कार्य का निरीक्षण
एनएचएआई के अधिकारियों को दिए जल्द सड़क तैयार करने के निर्देश
मनाली : ओम बौद्ध /
उपमंडलाधिकारी ( नागरिक ) मनाली रमण कुमार शर्मा ने शनिवार को वोल्वो बस स्टैंड से भूतनाथ मंदिर तक कछुआ गति से चल रहे हाइवे के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों कहा। कि काम में तेजी लाई जाए। उपमंडलाधिकारी रमण शर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत करवाया कि इस हाइवे समय पर न बनने से स्थानीय लोगों व पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए हाइवे को जल्द तैयार करना जरूरी है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने कहा कि रविवार शाम तक सड़क एक तरफा वाहनों के लिए तैयार होने की उम्मीद है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने भी चल रहे कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली हाइवे की जल्द हालत सुधारी जाएगी। ज्ञात रहे कि कुल्लू से मनाली के बीच दो माह बीत जाने के बाद भी लोगों को धूल फांकनी पड़ रही है l


कोई टिप्पणी नहीं