कलाकारों ने प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों की दी जानकारी
कलाकारों ने प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों की दी जानकारी
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सम्बद्ध कांगड़ा लोक कला मंच, सकोह के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज ग्राम पंचायत इंदौरा तथा काठगढ़ में आपदा प्रबंधन विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से भूकंप, बाढ़, सूखा, जंगल में आग जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्य में कुछ वर्षों से बरसात के मौसम में भूस्खलन और बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है, इसलिए गृह निर्माण के समय भू-संरचना और स्थायित्व का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कलाकारों ने लोगों को सलाह दी कि मकान हमेशा सुरक्षित और स्थिर भू-भाग पर ही बनाए जाएं, ढलान वाले क्षेत्रों में निर्माण से पूर्व तकनीकी विशेषज्ञों की राय अवश्य ली जाए तथा नालों और नदी किनारे निर्माण कार्यों से परहेज किया जाए।
कलाकारों ने यह संदेश भी दिया गया कि किसी भी आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय सतर्कता बरतना और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करना ही सुरक्षा का सबसे प्रभावी तरीका है। इस मौके पर ग्राम पंचायत इंदौरा के प्रधान भूपाल कटोच,उपप्रधान सुभाष कटोच, काठगढ़ पंचायत प्रधान जगमोहन सिंह,उपप्रधान चेतन सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं