मंडी में माकपा जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न
मंडी में माकपा जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न — आपदा राहत, फोरलेन मुआवजा और जनविरोधी नीतियों पर तीखे हमले
मंडी : अजय सूर्या /
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की मंडी जिला कमेटी की बैठक आज मंडी में राज्य सचिवालय सदस्य डॉ. ओंकार शाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा, प्रभावितों को राहत राशि न मिलने, फोरलेन निर्माण से हो रहे नुकसान और केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों पर गहन चर्चा की गई।
डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि इस बार मानसून के दौरान प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन, भारी बारिश और बाढ़ से जबरदस्त तबाही हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी जिला रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से राहत पैकेज की घोषणा के बावजूद अधिकतर प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर में घोषित 1500 करोड़ रुपये की सहायता पर भी केंद्र सरकार ने कोई अमल नहीं किया।
माकपा ने केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और 5,000 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने आपदा प्रभावितों को जमीन के बदले जमीन देने के लिए वन संरक्षण कानून 1980 में संशोधन की मांग की।
डॉ. शाद ने फोरलेन निर्माण में लगी कंपनियों और NHAI पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “बेतरतीब खुदाई और घटिया कार्यप्रणाली के कारण लोगों के घरों व जमीनों को भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा।”
उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता की सुविधाएं और संसाधन छीनकर पूंजीपतियों को सौंप रही है। “जनता पर टैक्स थोपे जा रहे हैं, पब्लिक सेक्टर कमजोर किया जा रहा है, और सेवाओं का निजीकरण तेजी से बढ़ाया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
बैठक में माकपा जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने संगठन की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं