लाहौल के कई इलाके में आज बिजली बाधित रहेगी
लाहौल के कई इलाके में आज बिजली बाधित रहेगी
केलांग : ओम बौद्ध /
वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड केलांग,सूर्या शर्मा ने सूचित करते हुए बताया है कि 33 के.वी. उच्च वोल्टेज विद्युत सब-स्टेशन कारगा में आवश्यक रख-रखाव एवं शीतकालीन तैयारी के कार्य के चलते दिनांक 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से सायं 2:30 बजे तक केलांग नगर, कारडांग,दारचा, जिस्पा, स्तिंगरी, तांदी, दालांग , गोंधला , मुलिंग, थोङलुंग, सुनाम, लोट, शाशुर एवं कोलोंग क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस अवधि में सहयोग प्रदान करें। विभाग को असुविधा के लिए खेद है तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं