मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनोत 31 अक्टूबर को लाहौल के दौरे पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनोत 31 अक्टूबर को लाहौल के दौरे पर

 मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनोत 31 अक्टूबर को लाहौल के दौरे पर 


मनाली : ओम बौद्ध /

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनोत 31 अक्टूबर को जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के दौरे पर आ रही है। इस दौरान वह जिला मुख्यालय केलंग में दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगी और जन सुनवाई भी करेंगी। रवि ठाकुर ने कहा कि कंगना रनोत इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजजु के साथ लाहुल स्पीति दौरे पर आई थी। इस दौरान मंत्री ने 250 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृत करवाने की घोषणा की थी। जिस अब शीघ्र ही अमली जमा पहनाया जाएगा। लाहुल स्पीति दिशा कमेटी के नौ सदस्यों ने स्वीकृत विभिन्न योजनाओं का खाका तैयार कर दिल्ली भेज दिया है। इन योजनाओं में स्पीति घाटी के रांगरीक नदी में भूमि कटाव को रोकने के लिए तटीयकरण योजना व उठाऊ पेय जल योजना ,लोवर क्योमो,क्योटो और चिचोंग में बाढ नियंत्रण के लिए तटीयकरण गोंधला पंचायत में सिंचाई योजना मूलिंग नाले से उठाउ सिंचाई व पेय जल योजना गुरु घंटाल और तुपचिलिंग गोम्पा में हिम सख़लन के बचाव के लिए चेक डैम तथा शांशा व गुशाल गाँव के लिए ऐपल ग्रेडिंग मशीन और कोल्ड स्टोर की योजना शामिल है । जहलमा नाले में बाढ़ आने से हुए नुकसान की भरपाई के साथ आसपास के चार गांव के तटियकर्ण भी शामिल है

उन्होंने कहा कि संसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार से ढाई सौ करोड़ की इन सभी योजनाओं की स्वीकृति की है जिस के लिए लाहौल स्पीति की जनता आभार प्रकट करती है । उन्होंने कहा कि घाटी में जो भी विकासात्मक योजनाएं चल रही हैं बो सभी केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है ।प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र से आपदा के लिए पैसे का प्रदेश सरकार दुरुपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की मदद के बजाए ये पैसा लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर पुरानी बिलों अदायगी की जा रही है । उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक खुले मंचों से घोषणा तो कर रही है लेकिन धरातल में कुछ भी नहीं दिखाई दे रही है ।उन्होंने कहा कि शिमला के रिज मेदान में पुर्ब मुख्य मंत्री वीर भद्र सिंह की प्रतिमा लगाई गई है जिस का में स्वागत करता हूँ साथ ही प्रदेश सरकार को ये भी याद दिलाना चाहता हूँ कि पूर्ब मुख्य मंत्री ठाकुर राम लाल के योगदान को भी याद कर लें।एक प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में भाजपा का संगठन मजबूत हो रहा है हाँ पहले कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन अब सब कुछ ठीक है ।

कोई टिप्पणी नहीं