राहगीरों ने विभाग से लगाई समस्या को समाधान करने की गुहार। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राहगीरों ने विभाग से लगाई समस्या को समाधान करने की गुहार।

 राहगीरों ने विभाग से लगाई समस्या को समाधान करने की गुहार।

 भौरा से सलड़ी,ठंडोल से भौरा मार्ग पर पड़े गढ़ो से सभी परेशान


रोड पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों के कारण।

जहां वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है वही रोड पर पैदल चलने वाला को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


जानकारी के अनुसार इस रोड को खराब हुए काफी समय हो चुका है। दस सालों से कोई काम नही हुआ है। फिर भी जब भी इस रोड़ को ठीक करने की बात आती है। तो विभाग द्वारा भौरा रोड पर गढ़ो को मिट्टी से भर दिया जाता है। जिस कारण गढ़ो पर भरी मिट्टी उसके अगले दिन ही निकल जाती है। जानकारी के अनुसार अपर भौरा से लेकर सलड़ी तक का रोड और ठंडोल से भौरा तक के रोड की हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है की दो पहिया वाहनों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब स्थिति के कारण राहगीरों के एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है विभाग द्वारा कई बार इन गढ़ों को मिट्टी से भरा गया। लेकिन गड्ढे दूसरे -तीसरे दिन वैसे के वैसे दिखाई देते हैं। जिससे रोज आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उथर गांव के लोगो ( राकेश भडवाल,नरेश कुमार,मुनीष धीमान,राजेश कटोच,राजेश भडवाल, मोनू कुमार,मोहिंदर पटियाल ,दिलबाग सिंह, देवेंद्र सिंह राणा,अरविंद कटोच,संतोष,बलजीत सिंह,राज कुमार) ने एकजुट होकर विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि रोड़ को तुरुन्त ठीक किया जाए। ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं