पंजाब नेशनल बैंक मनाली ने उपभोक्ताओं के लिए लगाया जागरूकता शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंजाब नेशनल बैंक मनाली ने उपभोक्ताओं के लिए लगाया जागरूकता शिविर

 पंजाब नेशनल बैंक मनाली ने उपभोक्ताओं के लिए लगाया जागरूकता शिविर

एक दिवसीय शिविर में उपभोक्ताओं को बैंक की योजनाओं संबंधी दी जानकारी


मनाली : ओम बौद्ध /

पंजाब नेशनल बैंक की मनाली शाखा की ओर से उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में उपभोक्ताओं को बैंक की योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई। 

पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख डीजीएम सूरज दता ने बैंक संबंधी जानकारी सांझा की। उन्होंने इस शिविर में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। इन शिविर का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, नई योजनाओं के तहत ग्राहकों को नामांकित करना और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं के बारे में शिक्षित करना है।उन्होंने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करा रहा है और इस का लाभ उपभोक्ताओं को लेना चाहिए ।

शिविर में जीडीपीएल कंपनी के प्रतिनिधि दीपेंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे और पंजाब में बन रहे फ्लैट्स की ओर पीएनबी के ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली के लोग पीएनबी की मदद से पंजाब में भी अपना आशियाना बना सकते है।पीएनबी के मंडी से आए पीएनवी हैंड ने भी बैंक की अनेकों योजनाएं उपभोक्ताओं को बताई। पीएनबी मनाली शाखा में प्रबंधक अंकित ने कार्यशाला में आए सभी उपभोक्ताओं का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं