रायसन में 8 करोड़ 73 लाख से लगने वाली सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू
रायसन में 8 करोड़ 73 लाख से लगने वाली सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू
दर्जनो घरों और सैकड़ों लोगों को मिलेगी सुरक्षा
मनाली : ओम बौद्ध /
रायसन (चंडीगढ़) वस्ती को बाढ़ से बचाने के लिए सुरक्षा दीवार का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है l जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि 8 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से लगने वाली 350 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार का कार्य अब युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है l 2025 में यह कार्य फरवरी माह में शुरू किया गया था मगर कार्य में देरी होने के कारण व गर्मियों में व्यास का जल स्तर बढ़ने के कारण कार्य बीच में ही बंद करना पड़ा l जिस के चलते कार्य पूरा न हो सका l और इसी वर्ष इस सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा बाढ़ में डेह गया l इस सुरक्षा दीवार लगने रायसन के दर्जनों घरों और सैकड़ों लोगों को सुरक्षा मिलेगी l 2023 की बाढ़ में भी यहां कई घरों पर बाढ का खतरा मंडरा रहा था और लोगों की जमीन भी वाढ की चपेट में आ गई थी l अरुण शर्मा ने बताया कि फरवरी 2026 तक इस सुरक्षा दीवार का कार्य पूरा किया जाएगा l आज ठेकेदार द्वारा जेसीवी मशीन को व्यास का जल स्तर मोड़ने के लिए नदी में उतारा गया क्यूं कि अभी व्यास का जल स्तर वस्ती की ओर मुड़ा हुआ है l अरुण शर्मा ने बताया कि ठेकेदार को युद्ध स्तर पर कार्य करने के आदेश दिए गए हैं l इस सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया l और राहत की सांस ली l


कोई टिप्पणी नहीं