किन्नौर जिला में लम्पी वाईरस से ग्रसित 104 पशुओं का उपचार किया गया सुनिश्चित - Smachar

Header Ads

Breaking News

किन्नौर जिला में लम्पी वाईरस से ग्रसित 104 पशुओं का उपचार किया गया सुनिश्चित

 किन्नौर जिला में लम्पी वाईरस से ग्रसित 104 पशुओं का उपचार किया गया सुनिश्चित



उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य/प्रजन्न किन्नौर अशोक सैणी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों के नेतृत्व वाली तीन टीमों का गठन किया गया जिसके तहत जिला के विभिन्न स्थानों में लम्पी वाईरस से ग्रसित पशुओं का उपचार सुनिश्चित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला के सांगला, भाबावैली व रिब्बा क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 324 पशुओं का निरीक्षण किया गया तथा 104 पशुओं का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 03 जागरूकता शिविरों का आयोजन भी किया गया जिसके माध्यम से लोगों को लम्पी वाईरस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इस वाईरस के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों से भी लोगों को अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त लोगों को पशुओं में इस बीमारी के रोकथाम करने बारे उपाय भी बताए गए।

कोई टिप्पणी नहीं