भरमाड़ वार्ड न० 3 के निवासी बरसात के मौसम में दस दिन से पानी के लिए इधर उधर भटक रहे
भरमाड़ वार्ड न० 3 के निवासी बरसात के मौसम में दस दिन से पानी के लिए इधर उधर भटक रहे
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया / ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड न० 3 के निवासी बरसात के मौसम में दस दिन से पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है! स्थानीय निवासी तोता राम, ओम प्रकाश,प्रशोतम कुमार , सुनीता देवी, कुशलता देवी , अमीत कुमार व अतर सिंह नै बताया कि पानी की एक पाईप फटी हुई थी जिसे विभाग को कई बार अवगत करवाया गया था !लेकिन कोई भी कारवाई नही हुई! लगभग दस दिन पहले विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार जे सी बी लेकर आया और बहां पर खुदाई कर दी और हमारी नलके की पाईपे तोड़ दी गयी! ठेकेदार द्बारा आधा काम किया और आधा काम छोड़ कर चला गया! जिस के चलते हमारे घरो को जाने बाली नल की पाईपो को लकड़ी का गुला लगाकर बंद कर गये है!
बही गंदी नाली से गंदा पानी हमारे नल की पाईपो से थोड़ा थोड़ा निकल रहा है! लोगों ने बताया यहाँ पर जिस पाईप को ठीक करने का काम ठेकेदार द्बारा किया गया था बो पाईप भी जगह जगह से रिसाव कर रही है! और नाली गंदा पानी नल बंद होने के बाद गंदा पानी पाईपो में आ रहा है! जिससे बीमारी फैलने का डर भी सत्ता रहा है! इसकी शिकायत 1100 नं पर भी की है लेकिन कोई भी कारवाई नही हुई! लोगों ने बताया कि अगर हमारी पानी की समस्या का हल दो दिन के अंदर नहीं किया गया।
तो कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय भरमाड़ में धरना देने को मजबूर हो जायेंगे! जव इस बारे बिभाग के फिटर तिलक राज से जानना चाहा तो उनहोंने वताया कि बहां पर पुरानी पाईप काफी खराब हो गई थी उसे ठीक कर रहे थे ! थोड़ी कमी रह गई है और जो पाईपें टुटी हुई है उसे कल तक ठीक कर दिया जायेगा! जव इस बारे बारे कनिष्ठ अभियंता अभीलाष सनौरिया से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे धयान में है पाईप की कमी थी आज पाईप पहुँच गयी है कल तक पाईप डालकर पानी कि समस्या की हल कर दिया जायेगा!
कोई टिप्पणी नहीं