7-8 साल गिरा डंगा तो लगा नहीं, अब बारिश से सिविल अस्पताल ज्वाली में डंगे कि अगला हिस्सा भी गिरा,भवन को पहुंचा खतरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

7-8 साल गिरा डंगा तो लगा नहीं, अब बारिश से सिविल अस्पताल ज्वाली में डंगे कि अगला हिस्सा भी गिरा,भवन को पहुंचा खतरा

7-8 साल गिरा डंगा तो लगा नहीं, अब बारिश से सिविल अस्पताल ज्वाली में डंगे कि अगला हिस्सा भी गिरा,भवन को पहुंचा खतरा


ज्वाली: विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन सिविल अस्पताल जवाली में लाखों की लागत से निर्मित पुराना तीन मंजिला भवन साथ लगते डंगा के दरकने से धराशायी होने की कगार पर पहुंच गया है लेकिन इसकी सुध कोई नहीं ले रहा है। सिविल अस्पताल जवाली के पुराने भवन के साथ ही डंगा लगा हुआ है जिसका कुछ हिस्सा करीबन 7-8 साल पहले गिर गया था तथा बुधवार रात को इसका करीबन पांच-छह फीट हिस्सा गिर गया व बाकी में दरार आ गई। दरार आने से उसके ऊपर लगी लोहे की रेलिंग गिर गई। भवन के पास तक दरारें पहुंच गई हैं जोकि भारी बारिश में भवन को खतरा बन जाएंगी। इस डंगा के सारे हिस्से में दरारें आ गई हैं जिनमें पानी का रिसाब हो रहा है। इसका एक हिस्सा 7-8साल पहले गिरा था जिसको न तो कांग्रेस सरकार लगवा पाई और न ही भाजपा सरकार लगवा पाई। अनदेखी का शिकार तीन मंजिला भवन हो रहा है। उस भवन में मरीजों को दाखिल किया जाता है तथा रात को सभी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्स सहित अन्य स्टाफ इसी भवन में होता है। 

इस बारे में एसएमओ ज्वाली डॉ अमन दुआ ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ज्वाली के पास डंगा लगवाने के लिए बजट आ चुका है लेकिन विभाग ने डंगा नहीं लगवाया है। उन्होंने कहा कि डंगा गिरने से अस्पताल के पुराने भवन को खतरा पैदा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं