नगरोटा सूरियां लंज सड़क की हालत खराब आए दिन हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
नगरोटा सूरियां लंज सड़क की हालत खराब आए दिन हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / दिन प्रतिदिन बद से बदतर हो
रही नगरोटा सूरियां लंज सड़क मार्ग इन दिनों वाहन चालकों के लिए अच्छी खासी परेशानी बन गया है। इस सड़क पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । नगरोटा सूरियां लंज सड़क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से वाहन फंस रहे हैं आपको बता दें कि नगरोटा सूरियां के साथ लगते गलुआ में सिविल सप्लाई गोदाम के सामने विभाग ने जल निकासी के लिए नाली निकाल दी बारिश से मिट्टी नाली में गिरने के कारण गोदाम के सामने सड़क के बीच दलदल जैसे हालात बन गए । नगरोटा सूरियां से यह सड़क टांडा हॉस्पिटल के लिए भी जाती है जिस कारण लोगों को अपने दोपहिया वाहनो से टांडा हॉस्पिटल भी जाना हो तो यह रास्ता ही दुर्घटना का कारण बन रहा है क्योंकि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की लापरवाही से बरसात के मौसम में नालियां बनाई गई पर नालियों की मिट्टी सारी रोड के ऊपर आ गई और जिस कारण रोड पर गाड़ियां से चलना तो मुश्किल था किंतु अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि मिट्टी की फिसलन ज्यादा हो चुकी है ऐसे मे अगर लोक निर्माण विभाग को पानी का निकास करना ही था तो बरसात से पहले ही कर दिया होता जिससे आज इस सड़क मार्ग के ऐसे हालात ना बनते वहीं जब लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरुण गुलेरिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि लोगों की पानी इकट्ठा होने की शिकायत पर लोगों के अनुरोध पर जेसीबी लगाई गई थी उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मौजूदा जगह पर पत्थर डालकर सड़क को दुरुस्त करने के आदेश दे दिए गए हैं तथा बहुत जल्द सड़क पर कीचड़ में तब्दील हो चुकी मिट्टी को हटा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं