फ़तेहपुर बिधायक का ठेहड़ पँचायत में पहुँचने पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
फ़तेहपुर विधायक का ठेहड़ पँचायत में पहुँचने पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया शुक्रवार को अपने जनसम्पर्क अभियान दौरान पँचायत ठेहड़ के जक्खा दा लाहड़ नामक स्थान पर पहुंचे ।
जहां पर उनका स्थानीय पँचायत बासियों की तरफ से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया ।
इस दौरान पँचायत बासियों को संबोधित करते हुए बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने कहा चुनाब जीतने के बाद उनका यह पहला जनसम्पर्क अभियान है ।
जिस दौरान उन्होंने बिधानसभा चुनाब में जीत दिलबाने पर जहां पँचायत बासियों का आभार जताया तो वहीं पंचायतबासियो की सनस्याएँ भी सुनी ।
जिसके निपटारे के लिए सबंन्धित बिभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए ।
एक भेंटबार्ता में बिधायक ने कहा उनका मुख्य उद्देश्य विधानसभा के हर क्षेत्र का समान बिकास करबाना है ।
जिसके लिए बाकायदा रूपरेखा तैयार की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं