मंडी जिला प्रशासन ने पेश की संवेदनशील और पर्यटक मित्र शासन व्यवस्था की मिसाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी जिला प्रशासन ने पेश की संवेदनशील और पर्यटक मित्र शासन व्यवस्था की मिसाल

 मंडी जिला प्रशासन ने पेश की संवेदनशील और पर्यटक मित्र शासन व्यवस्था की मिसाल


मंडी, : मंडी जिला प्रशासन ने एक संवेदनशील और पर्यटक मित्र शासन व्यवस्था की मिसाल पेश करते हुए बुधवार को कुल्लू-मनाली से वाहनों से अपने घरों को लौट रहे पर्यटकों के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर कैंप स्थापित करके रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की।
एडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रशासन ने मनाली-कुल्लू-मंडी वाया कटौला सड़क और पंडोह-चैलचौक रोड़ पर कैंप लगा कर लगभग 5 हजार पर्यटकों को जूस, फल, पानी और बिस्कुट वितरित किए। प्रशासन ने बजौरा, कंडी और पंडोह-चैलचौक रोड़ पर 3 कैंप लगाए थे।
बता दें, बाढ़ और बारिश के कारण रास्ते बंद होने से जिसके कारण कई पर्यटक कुल्लू-मनाली में फंस गए थे। लेकिन बुधवार को, मुख्य रास्ते  बहाल करने के साथ-साथ, बड़ी संख्या में लोगों को उनके घरों को रवाना किया गया है। इस पहल के लिए सभी लोगों ने मंडी जिला प्रशासन का आभार जताया, साथ ही संकटकाल में संपूर्ण सहयोग के लिए हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया

कोई टिप्पणी नहीं