मस्तगढ़ में नलके के पानी का प्रेशर चैक करने गए कर्मी पर जानलेवा बोला हमला - Smachar

Header Ads

Breaking News

मस्तगढ़ में नलके के पानी का प्रेशर चैक करने गए कर्मी पर जानलेवा बोला हमला

मस्तगढ़ में जल शक्ति विभाग के कर्मी पर दराट से जानलेवा हमला, शिकायत दर्ज

नलके में पानी का प्रेशर चैक करने गए कर्मी पर जानलेवा बोला हमला


ज्वाली : विस क्षेत्र ज्वाली के मस्तगढ़ में जल शक्ति विभाग के कर्मी पर एक युवक द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है तथा कर्मी द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना जवाली में की गई है। शिकायतकर्ता मांगो राम ने बताया कि वह मस्तगढ़ में बतौर फिटर कार्यरत है तथा शुक्रवार को वह एक अन्य कर्मी के साथ घर-घर जाकर नलों में पानी का प्रेशर चैक कर रहे थे कि इसी दौरान करीबन दो बजे तला गांव में एक घर में नलके का प्रेशर देखने लगे तो कुलदीप पुत्र हरनाम सिंह ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी तथा बाद में दराट को लेकर हमला कर दिया जोकि बाजू की कोहनी पर लगा और बाजू लहूलुहान हो गई। अगर दराट का वार बाजू पर न लगता तो अप्रिय घटना हो जाती। मैं जान बचाने के लिए वहां से भागा तो कुलदीप भी मेरे पीछे दराट लेकर दौड़ पड़ा। इसी दौरान एक महिला स्कूटी लेकर वहां से निकली और मैंने उससे लिफ्ट मांगी व वहां से निकल आया। अगर वहां से स्कूटी में लिफ्ट लेकर न भागता तो कुलदीप मुझे जान से ही मार डालता। इसके बारे में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया तथा पुलिस चौकी कोटला में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा शिकायतकर्ता का मेडिकल करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


कोई टिप्पणी नहीं