खेलो के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध न होना दुर्भाग्यपूर्ण (अकिल बक्शी - Smachar

Header Ads

Breaking News

खेलो के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध न होना दुर्भाग्यपूर्ण (अकिल बक्शी

 खेलो के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध न होना दुर्भाग्यपूर्ण (अकिल बक्शी)


स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक व अन्य संस्थाओं को आगे आकर मोहित की आर्थिक सहायता करने की लगाई गुहार

आजतक बच्चो को शाबाशी देने के लिए भी नही बुलाया सरकार ने(अकील बक्शी )


-रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के बच्चो को खेलो में आगे बढ़ने के लिए उचित मंच उपलब्ध न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है यह बात उन्होंने सदवां के लखवाल गांव में मीडिया से रूबरू होते हुए कही। ज्ञात रहे कि अकिल बक्शी अपनी संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ बैडमिंटन में नेशनल स्कूल गेम में गोल्ड जितने वाली हिमाचल टीम का हिस्सा रहे मोहित के घर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मोहित के पिता को 25हजार रूपए का चेक भेंट किया।


कोई टिप्पणी नहीं