मंडी तथा पंडोंह के बीच में नेशनल हाईवे खुला - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी तथा पंडोंह के बीच में नेशनल हाईवे खुला

 मंडी तथा पंडोंह के बीच में नेशनल हाईवे खुला 


आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को करीब 12:00 बजे दोपहर, मंडी तथा पंडोंह के बीच में नेशनल हाईवे जो कि 8 जुलाई की शाम से पहाड़ का मलबा गिरने के कारण बंद था, आज ट्रैफिक के लिए बहाल हो गया है लेकिन अभी इस पर एक वक्त में एक तरफा ट्रैफिक चलाना संभव हुआ है, हल्के तथा भारी वाहनों के सभी प्रकार के ट्रैफिक को दोनों तरफ से बारी-बारी निकाला जा रहा है, डबल लेन करने के लिए अभी पांच-छह दिन का वक्त और लग सकता है,

दोनों तरफ भारी संख्या में वोल्वो तथा अन्य बसें, ट्रक इत्यादि फंसे हुए हैं जिन्हें कुछ घंटों तक निकाल दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं