जरुरी सूचना मंडी-कुल्लू NH
जरुरी सूचना मंडी-कुल्लू
सभी को यह सूचित किया जाता है कि औट तथा नगवाईं के बीच फोरलेन अभी बंद है, खुलने में काफी समय लग सकता है। अतः चैलचौक-पंडोह से औट होते हुए कुल्लू जाने की कोई कोशिश ना करें क्योंकि औट से आगे कुल्लू की तरफ नहीं जा पाएंगे।
कुछ समाचार पत्रों तथा कुछ सोशल मीडिया ग्रुपों में यह बताया जा रहा है कि यह रास्ता खुल गया है लेकिन यह सही नहीं है, इस गलत सूचना के कारण कुल्लू जाने वाले लोग कुछ लोग चैलचौक पंडोह होते हुए औट की तरफ जा रहे हैं व आगे जाकर परेशान हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं