भरमाड़ में 11 केवी लाईन बंद होने से लोगों को परेशानी का करना पड़ा सामना - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ में 11 केवी लाईन बंद होने से लोगों को परेशानी का करना पड़ा सामना

  भरमाड़ में  11 केवी लाईन बंद  होने से लोगों को परेशानी का  करना पड़ा सामना


 (भरमाड़ :  राजेश कतनौरिया) 

 विधुत उपमंडल ज्वाली के तहत भरमाड़ में  11 केवी लाईन बंद  होने से लोगों को गर्मी में  परेशानी का सामना करना पड़ा ! लेकिन जब  इस बारे बिजली विभाग के कर्मचारियों को बिजली बंद  होने का समाचार मिला तो ! विभाग के कर्मचारी उसी समय लाईन  को चैक करने के लिए निकल पड़े ! चिलचिलाती धूप में भरमाड़ के भट्ठे के पास फाल्ट निकला ! तो विभाग के कर्मचारी कड़कती धूप में  विभाग के तीन कर्मचारी बिजली के पोल पर चढ़ कर काम करने में  जुट गये ! लगभग एक घंटे के अन्दर ही विभाग के कर्मचारियों ने  धूप कि परवाह ना करते हुए बिजली को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया ! जिससे लोगों ने  बिजली चालू होने के वाद गर्मी  से राहत कि सांस ली ! इस कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों उप प्रधान  रवि कुमार महंत  रमेश कुमार राकेश कुमार महिन्द्र सिंह अर्जुन कुमार वलबिनदर सिंह नरेश कुमार मदन लाल राम सिंह जोगिंदर सिंह हाकम सिंह कर्म चंद किशोरी लाल व सुनील कुमार ने  बताया इन बिजली कर्मचारियों को जितनी प्रशंसा कि जाये उतनी कम है ! भरमाड़ में  बिजली विभाग में  कार्यरत स्टाफ शिकायतों का भी समाधान तुंरत कर देता है !  भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं