पंजाब वाहिनी एनसीसी बटाला के 58 कैडेटों ने अपने कमांडिंग ऑफिसर के नेतृत्व में शहर में नशा विरोधी रैली निकाली. - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंजाब वाहिनी एनसीसी बटाला के 58 कैडेटों ने अपने कमांडिंग ऑफिसर के नेतृत्व में शहर में नशा विरोधी रैली निकाली.

 पंजाब वाहिनी एनसीसी बटाला के 58 कैडेटों ने अपने कमांडिंग ऑफिसर के नेतृत्व में शहर में नशा विरोधी रैली निकाली. 


 नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पंजाब सरकार या पंजाब पुलिस तक ही सीमित नहीं है, सभी को इस लड़ाई का हिस्सा बनना चाहिए और पंजाब की धरती से नशे को खत्म करना हमारी जिम्मेदारी है:-पंजाब वाहिनी

 बटाला  (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) पंजाब वाहिनी एनसीसी, बटाला के 58 कैडेटों ने अपने कमांडिंग ऑफिसर विखर मागो के नेतृत्व में शहर में नशा विरोधी रैली निकाली। इसमें कैडेटो ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और राज्य को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया.। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पंजाब सरकार या पंजाब पुलिस तक ही सीमित नहीं है, सभी को इस गौरव का हिस्सा बनना चाहिए और पंजाब की धरती से नशे को खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है । इस मौके पर सूबेदार जगसीर सिंह, जीसीआई दामिनी शर्मा व अन्य पीआई स्टाफ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं