- Smachar

Header Ads

Breaking News

 लारजी डैम से सिल्ट निकालने को खोले जाएंगे गेट

30 जून तथा  पहली जुलाई को नदी किनारे न जाएं लोग


मंडी : लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा  30 जून सुबह 6 बजे से पहली जुलाई सुबह 6 बजे तक डैम में जमा सिल्ट की निकासी करने के लिए डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान लारजी बांध से लेकर पंडोह बांध तक ब्यास नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति न जाए ताकि किसी तरह का जान व माल का नुकसान न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं