कांगड़ा जिला में अब सामान्य समय पर ही खुलेंगे स्कूल - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा जिला में अब सामान्य समय पर ही खुलेंगे स्कूल

 कांगड़ा जिला में अब सामान्य समय पर ही खुलेंगे स्कूल

धर्मशाला : कांगड़ा जिले में अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ही खुलेंगे। यह आदेश जिला दंडाधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि हीट वेव के चलते 20 मई को स्कूलों के खुलने तथा छुट्टी होने के समय में बदलाव किया गया था। उस अधिसूचना अब निरस्त कर दिया गया है तथा मंगलवार से सभी स्कूल प्रबंधन को सामान्य समय सारिणी के अनुसार ही स्कूल खोलने तथा छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और शिक्षा उपनिदेशकों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं