न्यूगल खड्ड में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
न्यूगल खड्ड में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )
पंचरुखी का युवक अपने दोस्त के साथ बंदला के ऊपरी तरफ शुक्रवार शाम करीब चार बजे घूमने गया था। बाइक को ओम पावर प्रोजेक्ट के नजदीक लगा न्यूगल खड्ड में नहाने लग पड़े। पहले यह दोनों साथ ही नहा रहे थे, लेकिन बाद में हादसे का शिकार युवक फिर से खड्ड में नहाने चला गया
वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई। पानी गहरा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची ही थी कि पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने युवक नमन (20) निवासी पालमपुर का शव गहरे पानी से निकाल लिया था। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जो पटियाला (पंजाब) में एक निजी विवि में पढ़ाई कर रहा था।
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं