सांप के काटने से युवक की मौत तो हुई ही, सांप भी मर गया, हर कोई हैरान
सांप के काटने से युवक की मौत तो हुई ही, सांप भी मर गया, हर कोई हैरान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है यहां सांप के काटने से युवक की मौत तो हुई पर सांप भी वहीं बिस्तर पर हुआ ढेर ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत सांप के काटने से होने की पुष्टि हुई।मृतक की पहचान मंगलू निवासी गांव बोरदेही के रूप में हुई है। युवक गांव बाजपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया था। वहीं जिस सांप ने उसे काटा, वह कोबरा प्रजाति कर है ओर करीब 3 फीट लंबा है, जिसे दफना दिया गया है।
मृतक की बड़ी मां मीरा ने बताया कि 30 वर्षीय मंगलू बैतूल बाजार में अरुल रोड पर बने खेतों में काम करता था। यह खेत रवि वर्मा के हैं। मंगलू छुट्टी होने के कारण बीती शाम गांव बाजपुर आया था। गर्मी के कारण लाइट नहीं थी तो वह आंगन में चारपाई पर सोया था, लेकिन सुबह वह काफी देर तक नहीं उठा। सोचा कि थका होगा, लेकिन जब वह नहीं उठा तो उसे उठाने की कोशिश की गई। काफी जगाने पर भी वह नहीं उठा तो किसी अनहोनी की आशंका से उसे नीचे फर्श पर लिटाया गया। इस दौरान उसके कंबल में सांप दिखा, जो मरा हुआ था। यह देखकर गांव में सांप काटने का इलाज करने वाले एक बुजुर्ग को बुलाया गया तो मंगलू के शरीर पर सांप के काटने का निशान मिला। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलू के 2 बच्चे भी हैं।
वहीं सांप काटने का इलाज करने वाले आदिल खान के अनुसार, मंगलू को जिस सांप ने काटा, वह कोबरा की कॉमन क्रैट प्रजाति का है, जो भारत में भी पाया जाता है। यह सांप लंबाई में छोटे होते हैं, लेकिन काफी जहरीले होते हैं। यह सांप रात में अपने बिल से बाहर निकलते हैं और इन्हें बिस्तर की गर्मी बहुत अच्छी लगती है। जब वह मंगलू के बिस्तर में घुसा तो उसे गर्माहट महसूस हुई और वह उसके बिस्तर पर बैठ गया, लेकिन जब मंगलू किसी कारण से उठा होगा तो सांप ने उसे डंक मार दिया। क्योंकि इस प्रजाति के सांप के दांत काफी छोटे होते हैं, इसलिए काटने का पता नहीं चलता और नींद में ही मौत हो जाती है। मंगलू के साथ भी यही हुआ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं