हथेली में खुजली जरूरी नहीं डायबिटीज और लिवर डिजीज का संकेत हो अर्चिता महाजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

हथेली में खुजली जरूरी नहीं डायबिटीज और लिवर डिजीज का संकेत हो अर्चिता महाजन

 हथेली में खुजली जरूरी नहीं डायबिटीज और लिवर डिजीज का संकेत हो अर्चिता महाजन

 कैल्शियम और विटामिन ए की कमी से भी हाथों में खुजली होती है


 हाथों पर खुजली होना पैसे आने जाने का संकेत तो बिल्कुल ही नहीं होता

बटाला/अविनाश शर्मा, संजीव नैयर/ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन और चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट और ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि कुछ लोगों मेजर अंधविश्वास है की हथेली पर खारिश होना पैसे के आने जाने का संकेत होता है यह तो बिल्कुल ही अंधविश्वास है और इसमें कोई वैज्ञानिक तथ्य भी नहीं है। पर ऐसा जरूर हो सकता है की हथेली पर खारिश होना डायबिटीज और लीवर डिजीज की निशानी हो। परंतु ऐसा भी जरूरी नहीं है कि हथेली पर खारिश सिर्फ डायबिटीज और लीवर डिजीज के कारण होती है यदि हथेलियां पसीना ज्यादा आता है तो भी खारिश हो सकती है किसी वक्त कपड़े धोने वाला या बर्तन धोने वाला साबुन और डिटर्जेंट भी एलर्जी कर सकता है। किसी दवा की एलर्जी के कारण भी हाथों पर खारिश हो सकती है। हाथों पर ज्यादा सैनिटाइजर यूस करने से भी किसी-किसी को हथेली पर खारिश होती है।विटामिन ए त्वचा के संक्रमण, शुष्क त्वचा और पपड़ी को रोकने के लिए आवश्यक है, त्वचा की सतह पर रक्त के प्रवाह में मदद करता है, जिससे त्वचा को गुलाबी, स्वस्थ रहने में मदद मिलती है क्योंकि इसे पर्याप्त पोषक तत्व मिलते है ।विटामिन ए के बिना, त्वचा शुष्क, खुजलीदार, पपड़ीदार होगी और सतह बहुत खुरदरी होगी। विटामिन ए की पूर्ति के लिए, आप अंडे की जर्दी, जानवरों का जिगर, नारंगी और पीली सब्जियाँ जैसे गाजर, टमाटर, कद्दू, शकरकंद और पपीता जैसे खाद्य पदार्थों को बढ़ा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं