चम्बा रावी नदी में गिरी कार,एक की मौत दूसरा घायल
चम्बा रावी नदी में गिरी कार, एक की मौत दूसरा घायल
( चम्बा : जितेंद्र खन्ना )
चम्बा के नेशनल हाईवे NH 154A (NH 154A) के चम्बा-भरमौर मार्ग पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई | आपको बता दे की यह हादसा मध्य रात्रि का है | बताया जा रहा है की यह दर्दनाक हादसा दुर्गेठी नामक स्थान पर घटित हुआ है|जिसमे कार नंबर एच.पी.- 48-9560 रावी नदी में गिरते ही टीन के डिब्बे में तबदील हुई | जिस कारण इसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ |
कोई टिप्पणी नहीं